For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना के शौर्य पर हमें गर्व : आरती

04:19 AM May 18, 2025 IST
ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना के शौर्य पर हमें गर्व   आरती
नारनौल शहर में तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेती स्वास्थ्य मंत्री आरती राव। -हप्र
Advertisement
नारनौल, 17 मई (हप्र)स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगांव आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान व पीओके में आतंकी ठिकानों को सटीक निशाने के साथ ध्वस्त करके जो शौर्य दिखाया था उसके सम्मान में भाजपा द्वारा भारतीय सेना के अदम्य साहस, बलिदान और पराक्रम को नमन करने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
Advertisement

वे आज नारनौल में तिरंगा यात्रा से पहले उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। नारनौल में यह तिरंगा यात्रा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से शुरू होकर महावीर चौक होते हुए भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संपन्न हुई। इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव,पूर्व अटेली विधायक सीताराम यादव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव भी मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हमारी सेना का जोश, जज्बा उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। भारतीय सेना के जवानों ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद व आतंकियों को तबाह करने का काम किया। भारी संख्या में नागरिक, सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और सेना के अजेय पराक्रम को सलाम किया और संकल्प लिया कि जिस प्रकार सीमा पर खड़े होकर हमारे सैनिक हमारी व हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं हम भी उसी प्रकार देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।

Advertisement

इस मौके पर सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब सैन्य कार्रवाई हुई तो पाकिस्तान कुछ ही दिनों में घुटनों पर आ गया। विधायक ओमप्रकाश ने कहा कि तिरंगा हमारी अस्मिता, आत्मबल और आजादी का प्रतीक है, जिससे हम कभी झुकने नहीं देंगे और हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह करके भी दिखाया।

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज हम यहां से संकल्प लें कि हम अपनी सेना के मनोबल को कभी कम नहीं होने देंगे ताकि वे भविष्य में इसी प्रकार नए भारत की ताकत सभी को दिखा सके। तिरंगा यात्रा में जिलाध्यक्ष यतेन्द्र राव, बाबूलाल पटिकरा, मनोज सेकवाल, बबली सिहार, वासुदेव यादव, मनजीत मंढाना, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश सैनी, विकास अग्रवाल, राकेश यादव आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement