For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर सुरक्षा और महिलाओं के आत्मसम्मान से जुड़ा है : कमलेश ढांडा

06:00 AM May 24, 2025 IST
ऑपरेशन सिंदूर सुरक्षा और महिलाओं के आत्मसम्मान  से जुड़ा है   कमलेश ढांडा
कलायत में तिरंगा यात्रा की अगुवाई करतीं पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा। -निस
Advertisement

कलायत, 23 मई (निस)
कलायत में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा ने भारी गर्मी के बीच देशभक्ति का जोश भर दिया। यात्रा की अगुवाई पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने की। यात्रा डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन रेलवे रोड से शुरू हुई। समापन श्री कपिल मुनि राजकीय महिला कॉलेज के पास हुआ। यात्रा सैनिकों के शौर्य और सम्मान को समर्पित रही। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे शामिल हुए। सुबह से ही शहर की गलियों और चौराहों पर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर नारे लगाए। स्कूलों के छात्रों ने भी जोश से भाग लिया।
पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर महिलाओं के आत्म-सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा है। यह देश की संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक भी है। यात्रा में नगर पालिका, ब्लॉक समिति, ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ कई संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। रेलवे रोड से लेकर महिला कॉलेज तक जन सैलाब और तिरंगे झंडों का नजारा दिखा। युवा नेता तुषार ढांडा ने कहा कि यह यात्रा राष्ट्रीय एकता और देश प्रेम का बड़ा संदेश लेकर आई। महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को संभाले रखा। मौके पर नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार, डॉ. प्रीतम कौलेखा, अजीत चहल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव राजपूत, नरेंद्र जुलानी खेड़ा, रवींद्र धीमान, काका राणा, वीरेंद्र राणा, राकेश कंसल, महीपाल राणा दुमाड़ा, रेणू धानियां, कुलदीप दहिया, सचिन, प्रदीप राणा, राजेश राणा, महीपाल पंवार, जगदीश रायका, अमित कुमार, रवींद्र निर्मल बंटी, अनिल कांसल, नीलम देवी व राजेश जेष्ठ मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement