ऑपरेशन सिंदूर शौर्य प्रतीक : देवेंद्र अत्री
04:30 AM May 25, 2025 IST
जींद, 24 मई (हप्र)सेना के सम्मान में जींद स्थित अपने निवास से उचाना में तिरंगा यात्रा निकालने के बाद शनिवार को विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को देश की सेना ने खाक में मिलाया। अब सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं। अत्री ने कहा कि तिरंगा यात्रा के लिए लोगों में भारी जोश दिखाई दिया। विश्व ने भारत और उसकी सेना की ताकत का लोहा माना है। जो भी आतंकवाद फैलाएगा, उसे सेना नहीं छोड़ेगी। आॅपरेशन सिंदूर शौर्य प्रतीक बना है भारत की ताकत का। सेना ने दिखाया है जो भी हमें आंख दिखाएगा, उसकी आंखों को निकाल दिया जाएगा।
Advertisement
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। आज हमारी सेना का जोश, जज्बा उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। तकनीकी व मानसिक तौर पर मजबूत भारतीय सेना ने पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जो घिनौना कृत्य पहलगाम में किया गया था, उसके जवाब में भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तान थर्राने पर विवश हो गया।
Advertisement
Advertisement