For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘ऑपरेशन सिंदूर’ वायुसेना के पराक्रम का शानदार उदाहरण

05:00 AM Jun 15, 2025 IST
‘ऑपरेशन सिंदूर’ वायुसेना के पराक्रम का शानदार उदाहरण
फोटो : एएनआई
Advertisement

हैदराबाद, 14 जून (एजेंसी)

Advertisement

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय वायुसेना के अद्वितीय पराक्रम का शानदार उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान ने दुश्मन पर त्वरित, सटीक और निर्णायक प्रहार करने की भारतीय वायुसेना की क्षमता को प्रदर्शित किया। यहां डुंडीगल स्थित वायुसेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सशस्त्र बलों के बीच असाधारण समन्वय और एकीकरण को प्रदर्शित किया। उन्होंने युवा अधिकारियों से आह्वान किया कि वे सेवा में आगे बढ़ने के साथ-साथ एकजुटता की भावना को आगे बढ़ाएं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement