अबोहर, 12 जून (निस) पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले सीमावर्ती किसानों एवं नागरिकों को सम्मानित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल की 55वीं वाहिनी अबोहर में एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 16 स्थानीय नागरिकों व किसानों को विशेष आमंत्रण के साथ मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। ये वे लोग थे जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सतर्कता, सूचना साझेदारी और सहयोग की भावना से बीएसएफ के कार्यों को मजबूती दी। समारोह के मुख्य अतिथि कमांडेंट अजय कुमार ने कहा कि ऑपरपेशन सिंदूर की सफलता केवल एक सैन्य रणनीति नहीं बल्कि जनता के साथ की सहभागिता का भी प्रतीक है।