मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर को रोकने पर उठ रहे सवाल : सुरजेवाला

04:28 AM May 13, 2025 IST
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला।
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 12 मई

Advertisement

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर द्वारा आतंक पर प्रहार करने में हमारे सशस्त्र बलों की वीरता, दृढ़ता और दृढ़ प्रतिक्रिया ने हर भारतीय को गौरवांवित किया है। लेकिन राजनीतिक नेतृत्व को अब राष्ट्र को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर व पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध विराम के समझौते के तहत हमें क्या रणनीतिक, सैन्य और राजनीतिक बढ़त एवं परिणाम प्राप्त हुए, यह देश को बताना आवश्यक है।

सुरजेवाला ने कहा कि जब हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान पर स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली थी, ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोक दिए जाने से अजीबो-गरीब व रहस्यमयी सवाल जनता के जेहन में उठ रहे हैं। हर न्यूज रिपोर्ट, टीवी चैनल और अखबार ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को पछाड़ने और पाकिस्तान के ‘आतंकवादी नेटवर्क’ में गंभीर दरारें पड़ने की पुष्टि की। फिर अचानक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कहने से पाकिस्तान से समझौता क्यों हुआ।

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मोड़ पर युद्ध विराम से हमें वास्तव में क्या हासिल होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ झूठी व मनगढ़ंत जीत का दावा कर रहे हैं। राष्ट्र ऐसे कई जवाबों का इंतजार कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 10 मई को शाम 5 बजकर 22 मिनट पर घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान, अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी बातचीत के बाद, पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं।

 

 

Advertisement