ऑपरेशन सिंदूर के लिए दान किया पांच साल का वेतन
05:02 AM May 10, 2025 IST
बहादुरगढ़ में शुक्रवार को अपना मानदेय केंद्र सरकार के कोष में देतीं परनाला की सरपंच मुकेश देवी। -निस
बहादुरगढ़, 9 मई (निस)
परनाला हसनपुर गांव की सरपंच मुकेश अशोक राठी ने शानदार पहल की है। उन्होंने अपना 5 साल का मानदेय केन्द्र सरकार के सहायता कोष में देने का फैसला लिया है। इस दौरान गांव में बैठक भी की गई। बैठक में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। गांव में पंच और महिलाओं के साथ बैठक कर सरपंच मुकेश देवी और उनके पति सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक राठी ने यह फैसला लिया है। सरपंच मुकेश और एसोसिएशन के प्रधान अशोक राठी ने बताया कि सरकार की तरफ से हर महीने सरपंच को 5 हजार मानदेय मिलता है जो 5 साल में 3 लाख रुपए होता है। अब उन्होंने 3 लाख रुपए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए दिया है।
Advertisement
Advertisement