For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑपरेशन द्रोणगिरि के प्रथम चरण में हरियाणा का चयन

04:03 AM Jun 28, 2025 IST
ऑपरेशन द्रोणगिरि के प्रथम चरण में हरियाणा का चयन
Advertisement
चंडीगढ़, 27 जून (ट्रिन्यू)
Advertisement

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति के तहत एक अभिनव पहल के अंतर्गत ‘ऑपरेशन द्रोणगिरि’ के प्रथम चरण में भारत सरकार ने हरियाणा सहित 5 राज्यों को चयनित किया है।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि सरकार ने ऑपरेशन द्रोणगिरि के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय कमेटियां गठित की हैं। सोनीपत जिले को प्रथम चरण के लिए प्रारंभिक तौर पर योजना के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, असम और उत्तर प्रदेश राज्यों को भी प्रथम चरण के लिए चुना गया है।

Advertisement

डॉ. मिश्रा ने बताया कि ‘ऑपरेशन द्रोणगिरि’ का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले भू-स्थानिक आंकड़ों को सेवा प्रदाताओं तक पहुंचाना है, ताकि कृषि, परिवहन, बुनियादी ढांचा, आजीविका एवं कौशल विकास जैसे क्षेत्रों की विशिष्ट चुनौतियों का समाधान किया जा सके। इस परियोजना की नोडल एजेंसी सर्वे ऑफ इंडिया है।

इस पहल की निगरानी एवं समन्वय सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता भूमि अभिलेख निदेशक करेंगे। हरियाणा के एसओआई के निदेशक को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। समिति में हरसैक के निदेशक, जिला राजस्व अधिकारी (मुख्यालय), सहायक निदेशक (मुख्यालय) और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन कार्यालय से आईटी महाप्रबंधक अभिनव पहल भी इसके सदस्य होंगे।

जिला स्तर पर सोनीपत में जिला उपायुक्त इस समिति की अध्यक्षता करेंगे, जबकि सर्वे ऑफ इंडिया, हरियाणा के अधीक्षक सर्वेक्षक सदस्य सचिव होंगे। जिला राजस्व अधिकारी, सोनीपत, एवं राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के आईटी महाप्रबंधक सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। डॉ. मिश्रा ने आगे बताया कि यह पहल सुनिश्चित करेगी कि किसी क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पारदर्शी, सुलभ और रणनीतिक रूप से उपयोगी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement