For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑनलाइन इंटरव्यू में ये बातें रखें याद

04:05 AM Jan 09, 2025 IST
ऑनलाइन इंटरव्यू में ये बातें रखें याद
ऑनलाइन इंटरव्यू
Advertisement

Advertisement

ज्यादातर कारपोरेट नौकरियों में चयनित होने के लिए वीडियो इंटरव्यू क्रैक करना बहुत जरूरी है। इस दौरान उम्मीदवार नर्वस न हो तो इससे पहले कई मॉक वीडियो इंटरव्यू देने चाहिए। वहीं बॉडी लैंग्वेज व ड्रेस कोड को लेकर सजग रहना जरूरी है। यकीनी बनाएं कि आप समय पर हाजिर हों व तकनीकी व्यवधान न आयें।

कीर्तिशेखर
आजकल हाई लेवल कारपोरेट नौकरियों में दो-तिहाई इंटरव्यू, ऑनलाइन वीडियो इंटरव्यू होते हैं। एक ही जॉब के लिए तीन-तीन, चार-चार इंटरव्यू हो रहे हैं, साथ ही प्रारंभिक 90 फीसदी सफलता के बाद ही कैंडिडेट को आमने-सामने के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। व्हाइट और ब्लू कॉलर जॉब में ऑनलाइन वीडियो इंटरव्यू अनिवार्य ही हो गया है। ए और बी ग्रेड की ज्यादातर कारपोरेट नौकरियां, जो कम से कम एग्जिक्यूटिव लेवल की होती हैं, उनमें सफल होने के लिए वीडियो इंटरव्यू क्रैक करना बहुत जरूरी है। यह मुश्किल नहीं है, लेकिन कई बार इसकी प्रैक्टिस और कैमरे के सामने खुद को व्यक्त कर पाने का कॉन्फिडेंस न होने से प्रभावशाली इंटरव्यू नहीं हो पाता। तो जानिये कुछ बुनियादी बातें, जिससे आपका इंटरव्यू कामयाब हो।
बॉडी लैंग्वेज
वीडियो इंटरव्यू देते समय अपनी बॉडी लैंग्वेज को लेकर आपको बेहद सजग रहना होगा। क्योंकि आमने-सामने अगर कई लोग बैठे हों, तो भी उनकी आंखें आपके पूरे इंटरव्यू को रिकॉर्ड नहीं कर सकतीं कि वो आपके हाव-भाव को बार-बार रिवर्स करके देख सकें। लेकिन वीडियो इंटरव्यू की यह संवेदनशील कमजोरी होती है कि अगर आपने कहीं कुछ गड़बड़ कर दी तो वह एक बार होकर नहीं गुजरती बल्कि उसे इंटरव्यूवर बार-बार रिवर्स करके देख सकता है। इसलिए ऑनलाइन वीडियो इंटरव्यू देते समय ज्यादा सतर्क और ज्यादा चुस्त दुरुस्त बॉडी लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है। आप कैमरे की लेंस से आंखें मिलाकर देख रहे हों, तभी आपका आत्मविश्वास दिखेगा।
प्रभावशाली ड्रेस कोड
जो बात बॉडी लैंग्वेज के लिए महत्वपूर्ण है,वही कैमरे के सामने इंटरव्यू देते समय आपकी ड्रेस कोड पर भी लागू होती है। कैमरे के सामने इंटरव्यू देते समय ड्रेस कोड और प्रस्तुति ज्यादा अनुशासित होनी चाहिए। इसलिए हर हाल में फॉर्मल ड्रेस पहनकर इंटरव्यू दें। कुछ युवा पहले सोचते थे कि कैमरा सिर्फ चेहरे या छाती तक ही कवर करता है। लेकिन अब ऐसे 360 डिग्री कंप्यूटर कैमरे आने लगे हैं जो आपको गहराई से भी देखते हैं यानी सिर्फ बराबर की ऊंचाई पर ही नहीं बल्कि इंसान की तरह कैमरे भी नीचे झुककर देख लेते हैं और अगर ये पता चला कि आप कैजुअल बैठे हैं तो आपकी परफोर्मेंस को गंभीरता से नहीं भी लिया जा सकता।
प्रैक्टिस…,..और प्रैक्टिस
आमने-सामने के इंटरव्यू से कहीं ज्यादा लोग ऑनलाइन वीडियो इंटरव्यू के दौरान नर्वस होते हैं। इस नर्वसनेस से निकलने का एक कामयाब तरीका है कि वीडियो इंटरव्यू देने के पहले कई मॉक वीडियो इंटरव्यू देने चाहिए, जिससे उसकी अच्छी सी प्रैक्टिस हो जाए। इस प्रैक्टिस में सिर्फ सवाल-जवाबों की प्रैक्टिस नहीं करनी बल्कि ऐसे जीवंत इंटरव्यू की बार-बार प्रैक्टिस करनी है जो इंटरव्यू देने के दौरान की, दहशत और मनोवैज्ञानिक तनाव से दूर रह सकें। जानकार कहते हैं कि अगर आपकी खूब प्रैक्टिस होगी तो आपका वीडियो इंटरव्यू बिल्कुल सफल रहेगा। क्योंकि वीडियो इंटरव्यू महज आपकी जानकारियों से ही अच्छा नहीं होता, आपने इंटरव्यू कितने कॉन्फिडेंस से और कितने मौलिक विचारों के साथ दिया है इससे भी अच्छा होता है ।
समय को लेकर पाबंद रहें
अपनी वर्किंग टेबल से ही ऑनलाइन इंटरव्यू देना है, इसलिए जरूरी है कि आप इंटरव्यू के तयशुदा समय के लिए तैयार रहें। आमतौर पर 10 से 15 मिनट पहले ही लॉग इन कर लें। अपने सारे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स अपने साथ रखें और जैसे ही किसी दस्तावेज की डिमांड हो तो मांगी गई जानकारियां बिना किसी देरी के उपलब्ध करा दें। यह मानकर कि आपकी लोगों को जरूरत है। इंटरव्यू के अंत में कई एम्प्लॉयर चाहते हैं कि वे जिस संभावित एम्प्लॉयी से बातचीत कर रहे हैं, वह जिम्मेदारी के साथ उसे करे। इससे चयन की उम्मीदें बढ़ जाती हैं।
तकनीकी तैयारी
ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान सुनिश्चित करें कि इंटरव्यू देने के लिए अपने चेयर पर बैठते समय आपके पास तेज रफ्तार इंटरनेट कनेक्शन हो। लैपटॉप या डेस्क टॉप जिसका भी उपयोग करें, आपके इर्दगिर्द जूम, गूगल या सॉफ्टवेयर के अपडेटिड वर्जन मौजूद हों। कैमरा और माइक दुरुस्त हों, वेकअप कनेक्शन पूरी तैयारी में हो और जो भी ऐन मौके पर तकनीकी जरूरत पड़ सकती है, वह सब कुछ आपके पास पहले से सुरक्षित और चाक चौबंद हो। -इ.रि.सें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement