ऑटो से 1 किलो 67 ग्राम चरस बरामद, केस दर्ज
चरखी दादरी, 23 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने चरखी दादरी जिले के गांव झोझू खुर्द के समीप से एक ऑटो से 1 किलो 67 ग्राम चरस बरामद की है। झोझू कलां थाना पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम गश्त पर थी। उसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि भिवानी जिले का बामला निवासी एक व्यक्ति चरस लेकर कादमा गांव की ओर जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रामबास से झोझू कलां रोड पर रेड कर झोझू खुर्द के समीप एक ऑटो को रोककर चेक किया और राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलकार तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के सामने डैश बोर्ड के नीचे कवर जेब से एक थैली बरामद हुई जिसमें एक किलो 67 ग्राम चरस था। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वार पकड़े गए आरोपी की पहचान बामला निवासी रणबीर के रूप में हुई है।