रेवाड़ी, 25 अप्रैल (हप्र)ऑटो में सवार सेना के मेजर की मां की से 5 व्यक्ति सोने की चूड़ी उतार ले गए। इसमें महिला को कुछ चोटें भी आई। हालांकि घटना 31 मार्च की है, लेकिन अब मेजर ने एसपी को मेल भेजकर शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आस पास में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।महेंद्रगढ़ के सेहलंगा गांव निवासी मेजर अनूप सिंह यादव ने एसपी को मेल भेजकर बताया कि वह रक्षा मंत्रालय के दिल्ली मुख्यालय में तैनात है। 31 मार्च को उसके माता-पिता रेवाड़ी में थे। उन्होंने शाम करीब 4 बजे नाईवाली चौक से रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए एक ऑटो बुक किया था। ऑटो में सवार होकर जब वे जा रहे थे तो 4 व्यक्तियों व एक महिला के गिरोह ने उनसे सोने की चूड़ी छीन ली।घटना के दौरान मेजर की मां को चोटें भी आई थी। रेवाड़ी शहर थाना पुलिस ने जांच के बाद इसे चोरी का मामला मानते हुए एफआईआर दर्ज की है। वहीं पुलिस मामला दर्ज करने के बाद घटना के आसपास वाले एरिया से सीसीटीवी तलाश कर रही है।