चंडीगढ़, 10 मार्च (ट्रिन्यू)सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति एवं उनकी योग्यता पर उठाए गए सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में ऐसे-ऐसे लोगों को अफसर बना दिया गया, जिन्हें दस्तखत करने अब आए हैं। बजट सत्र के दौरान सहकारिता मंत्री ने हुड्डा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बेरी विधायक डॉ़ रघुबीर कादियान द्वारा राज्यपाल अभिभाषण पर जमीन से लेकर विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति को लेकर उठाए गए सवाल पर तंज कसे।उन्होंने कहा कि हरियाणा में जमीन पर कुछ बचा ही नहीं है। बेरी से विधायक डॉ़ रघुबीर कादियान की बात का जवाब देते हुए डॉ़ शर्मा बोले कि वो जो आप कह रहे हैं, वो तो 2033 तक सारा सौदा करके गए हुए हैं। यही नहीं, उन्होंने कुलपति नियुक्ति को लेकर उठाए गए सवाल पर इशारे-इशारे में कहा कि उन्होंने तो ऐसे-ऐसे लोगों को अफसर बना दिया, जिन्हें दस्तखत करने ही अब आए हैं।