मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऐप पर टास्क पूरा कर रुपये कमाने का झांसा देकर की ठगी, 3 गिरफ्तार

04:49 AM Jul 07, 2025 IST
गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र)व्हाट्सएप के माध्यम से लिंक भेजकर ऐप पर टॉस्क पूरा कर रुपये कमाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नरेश गोठवाल निवासी गांव बोनावास, कोटपुतली (राजस्थान), सोनू निवासी वीर तेजाजी नगर जिला कोटपुतली (राजस्थान) व विजय कुमार निवासी गांव बडऩगर जिला कोटपुतली (राजस्थान) के रुप में हुई।

Advertisement

मानेसर के साइबर अपराध थाना मनोज कुमार ने बताया कि ठगी की राशि में से 25 हजार रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर हुए थे। पुलिस के अनुसार एक महिला ने 15 अप्रैल को शिकायत दी थी कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक लिंक आया था। इसमें टास्क पूरा करके रुपये कमाने की बात कही गई थी। रुपये कमाने का प्रलोभन देकर उससे ठगी कर ली गई।

इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की। साइबर अपराध थाना मानेसर के निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ठगी की राशि में से 25 हजार रुपये आरोपी नरेश (खाताधारक) के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे।

Advertisement

आरोपी नरेश ने अपना बैंक खाता आरोपी विजय को छह हजार रुपए में बेचा था। आरोपी विजय ने यह बैंक खाता आरोपी सोनू को 10 हजार रुपए में बेचा था। आरोपी सोनू ने यह बैंक खाता किस अन्य व्यक्ति को 18 हजार रुपए में बेचा था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news