फरीदाबाद, 9 फरवरी (हप्र) अजरौंदा चौक स्थित दशमेश प्लाजा में आरटीएस ग्रुप के बिल्डर राजेश भारद्वाज पर जानलेवा हमला हुआ है। करीब 6 बदमाशों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए। गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से 100 मीटर दूर ही एसीपी ऑफिस है।घटना के चश्मदीद भारत के अनुसार राजेश भारद्वाज दोपहर करीब 1 बजे जब गाड़ी से उतरकर ऑफिस की ओर जा रहे थे, तभी सीढिय़ों पर बदमाशों ने उन्हें रोका और हमला कर दिया। हमलावरों में विजय नंद नागर, नीरज नागर, हरिकिशन और मनोज सोलंकी समेत 8-10 लोग शामिल थे। भारत ने बताया कि राजेश भारद्वाज का जेपी नागर और अन्य लोगों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं।घटना सीसीटीवी में कैदहमले के दौरान भारत ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण वह कुछ नहीं कर पाए। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन अभी तक घायल के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं।पहले से धमकियां दे रहे थे बदमाशराजेश भारद्वाज के मामा के पुत्र किशोर शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने उनके भाई पर हमला किया। वह पहले भी उन्हें धमकियां दे रहे थे जिन्होंने हमले के बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और कहा है कि पुलिस में उनके ऊपर आए दिन एफआईआर दर्ज होती है, वह जमानत पर बाहर आकर फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दें सकते है। किशोर शर्मा ने बताया कि हैरत की बात तो यह है कि जहां पर हमला हुआ, वहां से महल 100 मीटर की दूरी पर एसीपी ऑफिस है और एसीपी ऑफिस होने के बावजूद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने उनके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से आराम से फरार हो गए।