उचाना (जींद) 29 नवंबर (हप्र)उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने सिंचाई विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) अनुराग अग्रवाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने बरसोला माइनर में नहरी पानी का समय 15 दिन करने, पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर के लंबित कामों को जल्द पूरा करने के साथ-साथ सिंचाई से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।इस मुलाकात के बाद अत्री ने कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचे, ये उनकी प्राथमिकता है। ढाकल कोठी से रजबाहा की मांग को विधानसभा में जाने के बाद सबसे पहली मांग के रूप में उठाया। बरसोला माइनर में पानी का समय 15 दिन करने की किसानों की मांग बहुत पुरानी है। इस मांग को लेकर एसीएस अनुराग अग्रवाल से मुलाकात की। उचाना हलके के दूसरे और मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। अत्री ने कहा कि जो जिम्मेदारी उचाना हलके के लोगों ने उन्हें दी है, उसे वह निरंतर निभा रहे हैं। उचाना हलके को विकास के मामले में सबसे आगे लेकर जाएंगे। नहरी पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता सूची में हैं।