एसीएस अशोक खेमका ने किया अनाज मंडियों का दौरा
उन्होंने नूंह, तावड़ू, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना अनाजमंडियों का दौरा कर गेहूं व सरसों फसल की आवक व खरीद प्रबंधों का निरीक्षण किया। एसीएस सबसे पहले तावड़ू अनाजमंडी पहुंचे और वहां विभिन्न खरीद एजेंसियों से रबी फसलों की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान खरीद एजेंसियों ने फसल खरीद, लिफ्टिंग, किसानों को अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं और किसानों को भुगतान आदि विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
एसीएस डॉ. अशोक खेमका ने गेहूं खरीद कर रही सभी एजेंसियों के अधिकारियों को किसानों को समय पर फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने फसल बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों व आढ़तियों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही उनका समाधान किया।
तावड़ू स्कूल में ली सुविधाओं की जानकारी
एसीएस डॉ. अशोक खेमका ने उपमंडल तावड़ू में स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल -2 का दौरा भी किया और विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं को चेक किया। उन्होंने कक्षा दूसरी में पढ़ रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और उनके शिक्षा स्तर को सुधारने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
डॉ. अशोक खेमका ने उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के साथ स्कूल में पौधरोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने गांव पढ़ेनी में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया।