मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एससी समाज के अधिकारों को खत्म नहीं होने देगी इनेलो : रामेश्वर

06:00 AM Jul 09, 2025 IST
यमुनानगर के इनेलो कार्यालय में बैठक करते पहुंचे रामेश्वर पहलवान व कार्यकर्ता। -हप्र

यमुनानगर (हप्र)

Advertisement

इंडियन नेशनल लोकदल कार्यालय में मंगलवार को इनेलो एससी सेल की मीटिंग हुई, जिसमें मुख्यातिथि इनेलो एससी सेल के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर पहलवान ने शिरकत की। रामेश्वर दास ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हाउस में व सड़कों पर केवल इंडियन नेशनल लोकदल ही विरोध कर रही है। सरकार द्वारा लाखों परिवारों के पीले राशन कार्ड खत्म कर उन्हें कई सरकारी योजनाओं से वंचित किए जाने पर बोलते हुए रामेश्वर पहलवान ने कहा की सरकार तानाशाही की तरह काम कर रही है, बिना जांच के लाखों गरीब परिवारों को कई सरकारी योजनाओं से वंचित कर देना सरासर अन्याय है। गरीब परिवारों को उनका हक दिलवाने के लिए इनेलो विधानसभा में एवं सड़कों पर सरकार को घेरने काम करेगी और उन्हें उनका हक दिलवाकर ही रहेगी। बैठक में अजय बिल्लू प्रदेश उपाध्यक्ष इनेलो एससी सेल, इनेलो जिला अध्यक्ष रोशन लाल ताजकपुर, एससी सैल जिला अध्यक्ष सुनील धारीवाल, हलका अध्यक्ष सुरेश कानहंडी, कार्यालय प्रभारी सुरेश शर्मा, राजकुमार तेजली, बलजीत सिंह तिगरी, राजेश गुप्ता ओमप्रकाश बरखाराम मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news