भिवानी, 7 मार्च (हप्र)गांव ढ़ाणी रिवासा स्थित अनुसूचित जाति चौपाल की दीवारों पर जातिसूचक शब्द लिखने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी ने रोष जताया। उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बसपा प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि दो दिन में प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो बसपा प्रदर्शन को मजबूर होगी।उन्होंने बताया कि ढ़ाणी रिवासा स्थित एससी चौपाल की दीवारों पर जातिसूचक शब्द लिखना निदंनीय घटना है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस घटना से समाज में आक्रोश है। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष प्रदीप रंगा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज को बांटने व माहौल खराब करने का षड्यंत्र है। इस पर तुरंत लगाम लगाए जाने की जरूरत है। बसपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में आरेापियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बसपा अपना प्रदर्शन तेज करने पर मजबूर होगी।