मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसबीआई ने पीजीआई को 75 व्हीलचेयर दान की

04:40 AM Jan 14, 2025 IST
चंडीगढ़ पीजीआई में एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा, पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल को मरीजों के लिए व्हीलचेयर भेंट करते हुए। -ट्रिब्यून फोटो
चंडीगढ़, 13 जनवरी (ट्रिन्यू)मरीजों की सुविधा और देखभाल में सुधार के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक अनूठी पहल करते हुए पीजीआई को 75 व्हीलचेयर और 160 बैरिकेड्स दान किए हैं। यह सहयोग न केवल मरीजों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि दोनों संस्थानों के बीच आपसी भरोसे और समर्पण को भी मजबूती देगा।
Advertisement

इस मौके पर पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने एसबीआई के इस योगदान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सच्चे रिश्ते लेन-देन से आगे बढ़कर आपसी सहयोग पर आधारित होते हैं। पीजीआई और एसबीआई का रिश्ता इसका एक आदर्श उदाहरण है। यह दान हमारी साझेदारी को और मजबूत करेगा और मरीजों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

करुणा और सेवा का प्रतीक बना यह सहयोग

एसबीआई के चंडीगढ़ लोकल हेड ऑफिस के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने पीजीआई के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि पीजीआई के मरीजों के प्रति समर्पण को देखकर गर्व महसूस होता है। इस मौके पर डीन एकेडमिक प्रो. आरके राठो, चिकित्सा अधीक्षक विपिन कौशल, डॉ. आरएस भोगल, एसबीआई के अधिकारी सुरजीत कुमार, टीकम सिंह गहलोत, रोहित शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement