एसपी ने भट्टूकलां में की पैदल गश्त एवं थाना का औचक निरीक्षण
फतेहाबाद,1 मई (हप्र)
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को भट्टूकलां में पैदल गश्त की गई। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की तथा उनकी समस्याओं को सुना। उनके साथ डीएसपी नरसिंह व भट्टू कलां थाना प्रभारी राधेश्याम मौजूद रहे।
पैदल गश्त के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने थाना भट्टू कलां का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों का संधारण, मालखाना, बंदीगृह आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए तथा आमजन की शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहने की हिदायत दी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की गश्त और निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे पुलिसिंग व्यवस्था और अधिक प्रभावी बन सके।