एसपी ने पुलिस थानों का किया निरीक्षण
04:30 AM May 30, 2025 IST
होडल, 29 मई (निस)एसपी वरुण सिंगला ने होडल के थाना, नाके एवं क्राइम यूनिट का औचक निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता व चुस्ती लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसंधान कार्यों में तेजी लाने और शिकायतों का समय पर निपटारा करने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना होडल, हसनपुर व सीआईए होडल क्राइम यूनिट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम, शिकायत रजिस्टर और अनुसंधान कार्यों की गहनता से जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का फीडबैक लेना अनिवार्य बनाया जाए ताकि आमजन की संतुष्टि सुनिश्चित हो सके।
Advertisement
महिला अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश भी दिए गए। एसपी सिंगला ने कहा कि नशा अपराधों की जड़ है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नशे की सप्लाई और डिमांड पर पूर्ण अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमित हेल्थ चेकअप कर हेल्थ कार्ड बनाए जाने की बात भी कही।
एसपी ने कई स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वालों पर भी सख्ती बरतने के आदेश प्रदान करते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि उनके आसपास की कॉलोनी के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जा सके।
Advertisement
Advertisement