मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसपी ने इलाज हेतु 24.60 लाख का चेक सौंपा

05:05 AM Jul 09, 2025 IST
फतेहाबाद एसपी सिद्धांत जैन सिपाही राजेश कुमार को चेक सौंपते हुए। -हप्र

फतेहाबाद, 8 जुलाई (हप्र)
फतेहाबाद पुलिस में कार्यरत सिपाही राजेश कुमार के साढ़े आठ महीने के मासूम बेटे को बचाने की मुहिम रंग ला रही है। उसको बचाने के हजारों हाथ दुआओं के साथ सहयोग के लिए भी बढ़ रहे हैं। युवांश को बचाने के लिए जिस इंजेक्शन की दरकार है, उसकी कीमत 14.50 करोड़ है। प्रदेश का पूरा पुलिस विभाग व दानी लोग सहयोग कर रहे हैं। अब तक चार करोड़ से अधिक राशि इकट्ठा हो चुकी है।

Advertisement

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिला पुलिस की ओर से सिपाही राजेश कुमार को उनके पुत्र युवांश के इलाज हेतु 24,60,788 रुपये (चौबीस लाख साठ हजार सात सौ अठासी रुपये) की सहायता राशि का चेक सौंपा। यह सहायता राशि पुलिस विभाग फतेहाबाद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से एकत्र की गई है।

गौरतलब है कि सिपाही राजेश कुमार का बेटा युवांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक एक गंभीर व दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के इलाज हेतु एक विशेष इंजेक्शन की आवश्यकता है, जिसकी कीमत लगभग 14.50 करोड़ रुपये है।

Advertisement

Advertisement