सिरसा, 5 मई (हप्र)पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने बरनाला रोड स्थित पुलिस लाइन में सप्ताहिक जनरल परेड की सलामी के साथ उसका निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर पुलिस जवानों की फिटनेस जांच करते हुए उन्होंने कहा कि जवानों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखकर नियमित रूप से योगा अभ्यास करना चाहिए ताकि भागदौड़ भरी इस नौकरी में आप शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहे।उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर सकता है। परेड के बाद पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस द्वारा सभी थानों में आवंटित डायल-122, राइडर, पीसीआर व अन्य वाहनों की गहनता से जांच के बाद निर्देश दिए की सरकारी गाड़ियों को अपनी गाड़ी की तरह रखें। समय-समय पर इनकी मेंटेनेंस करवाना सुनिश्ति करें।यदि भविष्य में किसी भी गाड़ी की मेंटेनेंस या साफ-सफाई नहीं पाई गई तो संबंधित थाना प्रभारी, वाहन चालक व गाड़ी में तैनात इंचार्ज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परेड के बाद डॉ. गुप्ता ने पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में बैठकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनकर तुरंत उनका निदान करते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारी को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात मेहनत में लग जाना चाहिए।