मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसडीएम ने की ‘हिट एंड रन’ पॉलिसी की समीक्षा

05:40 AM May 17, 2025 IST

हांसी, 16 मई (निस)
एसडीएम राजेश खोथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों तथा घायल लोगों को हिट एंड रन पॉलिसी 2022 के अंतर्गत मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। सड़क दुर्घटना में मौत होने पर व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख तथा घायल को 50 हजार रुपए तक की राशि का मुआवजा दिया जा रहा है। खोथ संयुक्त कार्यालय परिसर में हिट एंड रन स्कीम के अंतर्गत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 2022 से हिट एंड रन स्कीम लागू की गई है।

Advertisement

Advertisement