नरवाना, 13 मई (निस)एसडीएम जगदीश चंद्र ने मंगलवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसएमओ डॉ. देवेंद्र बिंदलिश भी साथ मौजूद रहे। एसडीएम ने वार्डों का निरीक्षण किया और अस्पताल में डॉक्टरों की यथास्थिति भी जानी। एसडीएम ने अस्पताल में आए मरीजों से बातचीत की और उनका हाल-चाल भी जाना। उन्हाेंने मरीजों से अस्पताल में सुविधाओं और दवाइयों की आपूर्ति बारे पूछताछ की। एसडीएम ने ओपीडी विभाग, फार्मेसी, लैब, आपातकालीन वार्ड, एक्स.रे वार्ड, जनरल वार्ड, डेंगू वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टर हिमांशु , डॉक्टर सुरेश, डॉक्टर रचना और एसडीएम के स्टनो हरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।