एसडीएम ने किया पटवार ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन
04:45 AM Jan 02, 2025 IST
जींद के किनाना स्थित सरकारी स्कूल परिसर में पटवार ट्रेनिंग स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम और अन्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement
जींद,1 जनवरी (हप्र) : जींद के एसडीएम सत्यवान मान ने बुधवार को किनाना गांव के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पटवार ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने की। एसडीएम ने नव-चयनित प्रशिक्षु पटवारियों को नैतिकता, ईमानदारी, और संवैधानिक तरीकों से नौकरी करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उप-तहसीलदार बलराम जाखड़ ने उपस्थित प्रशिक्षु पटवारियों को संबोधित किया और उनके दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ निभाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य सुरेश रेढू , गांव के सरपंच, पटवारी और प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement