For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसडीएम ने किया डाडम, खानक व अन्य पहाड़ियों का निरीक्षण, अधकारियों को निर्देश- किसी भी स्थिति में न हो अवैध माइनिंग

04:45 AM Apr 19, 2025 IST
एसडीएम ने किया डाडम  खानक व अन्य पहाड़ियों का निरीक्षण  अधकारियों को निर्देश  किसी भी स्थिति में न हो अवैध माइनिंग
भिवानी में खानक पहाड़ी का निरीक्षण करते एसडीएम अशवीर नैन। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने शुक्रवार को डाडम, खानक, खरकड़ी सोहान, निगाना, धारण, रिवासा की पहाड़ियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खदानों सहित पहाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को लगातार निगरानी के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि खनन अधिकारी पहाड़ी में जाने वाले तमाम बंद रास्तों की यथास्थिति रखना सुनिश्चित करें।

इससे पहले एसडीएम ने उपमंडल कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में अवैध माइनिंग नहीं होनी चाहिए। एसडीएम ने पहाड़ियों में जाने वाले रास्तों का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि खनन अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में अवैध माइनिंग न हो। पहाड़ी इलाके की निरंतर निगरानी के लिए पेट्रोलिंग को बढ़ाएं।

Advertisement

एसडीएम ने खनन अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मामले में कोताही की तो कड़ी कार्रवाई होगी, ऐसे में लगातर निगरानी करते रहें। एसडीएम डॉ. नैन ने वन विभाग के अधिकारियों को अरावली क्षेत्र की निगरानी के लिए लगातार दौरे कर समय-समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। एसडीएम ने वाहन संचालकों को निर्देश दिए कि नियमानुसार लोड रखें और कागजात पूरे हों।

एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक वाहन मालिक तय लोड को ही भरवाना सुनिश्चित करें। डॉ. अशवीर नैन ने बताया कि डाडम पहाड़ी में खनन कार्य पूर्णतया बन्द है। इसके लिए लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी पहाड़ी में अवैध माइनिंग नहीं हो रही है। संबंधित अधिकारियों को लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है।

Advertisement
Tags :
Advertisement