For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसडीएम के दरबार में पहुंचा लाइन पार काॅलोनियों की पानी निकासी का मामला, अफसरों को जांच के निर्देश

06:00 AM May 14, 2025 IST
एसडीएम के दरबार में पहुंचा लाइन पार काॅलोनियों की पानी निकासी का मामला  अफसरों को जांच के निर्देश
समालखा की रेलवे लाइन पार कॉलोनियों में पानी निकासी का मुआयना करते पालिका अधिकारी।  -निस
Advertisement

समालखा,13 मई (निस)
शहर के नारायणा रोड पर रेलवे फाटक नं. 43 पर अंडरपास का निर्माण शुरू होने से लाइन पार बसी वार्ड-17 की राजीव काॅलोनी समेत कई काॅलोनियों में पानी की निकासी अवरूद्ध हो गई है। गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान काॅलोनी वासियों ने पानी निकासी के लिए एसडीएम के दरबार में समाधान की गुहार लगाई।
एसडीएम के आदेश पर नगर पालिका सचिव प्रदीप खर्ब ने पालिका अभियंता राजकुमार, जेई गौरव कुमार व सफाई दरोगा के साथ लाइन पार की राजीव काॅलोनी में पहुंच कर मुआयना किया और काॅलोनी वासियों को शीघ्र पानी निकासी करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि रेलवे लाइन पार वार्ड-17 की राजीव काॅलोनी समेत सहित किसी भी काॅलोनी में सीवर की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण घरों का गंदा पानी नालियों से ओवरफलो होकर गलियों व सड़कों पर बहता रहता है। बरसात में तो काॅलोनी वासियों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो जाता है। पानी निकासी को लेकर काॅलोनी वासी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Advertisement

बता दें कि मनाना रोड की काॅलोनियों का गंदा पानी अस्थाई तौर पर रेलवे के संतर में छोड़ा जा रहा था, जो अब रेलवे अंडरपास का निर्माण होने से बिल्कुल बंद हो गया है। जिस कारण निकासी की समस्या पैदा हुई। काॅलोनी वासी भूपेंद्र ने एसडीएम के समाधान शिविर में इस समस्या को उठाया। जिसके बाद एसडीएम अमित कुमार ने पालिका अधिकारियों को पानी निकासी की तुरंत व्यवस्था करने के आदेश दिए। उधर, मौका मुआयना करने पहुंचे पालिका सचिव प्रदीप खर्ब व पालिका अभियंता राजकुमार ने कहा कि समस्या का स्थाई समाधान तो सीवर लाइन बिछाने पर होगा। सड़क व गली में भरे गंदे पानी को कल तक निकाल दिया जाएगा। इस संदर्भ में समालखा जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने समालखा शहर में करीब 90 किमी. एरिया में सीवर लाइन डालने के लिए एस्टिमेट तैयार कर विभाग को भेजा हुआ है। जैसे प्रपोजल पास होगा और विभागीय अनुमति मिलेगी, शहर की गलियों में सीवर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement