मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसजीएसटी संग्रह में हरियाणा ने दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि

08:30 AM Jul 02, 2025 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को जीएसटी दिवस समारोह का शुभारंभ करते अधिकारी। हप्र

गुरुग्राम, 1 जुलाई, (हप्र)
जीएसटी लागू होने की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को सेक्टर-32 स्थित संसाधन भवन में जीएसटी दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभागीय अधिकारियों, कर विशेषज्ञों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं और विभाग के बीच सकारात्मक संवाद, सहयोग और विश्वास को और सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर हरियाणा राज्य की कर संग्रह उपलब्धियों और उत्कृष्ट कर अनुपालना के लिए चयनित करदाताओं तथा अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त (गुरुग्राम रेंज) स्नेह लता यादव मुख्यातिथि रहीं।
यादव ने अधिकारियों एवं हितधारकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि करदाताओं के सहयोग, जागरूकता और विभागीय अधिकारियों की सतत मेहनत का प्रतिफल है। अब प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को कार्यालय में हितधारकों की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिससे समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके। यादव ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जीएसटीआर -3बी रिटर्न अनुपालना के मामले में हरियाणा पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा, जो करदाताओं की प्रतिबद्धता और विभाग की सक्रिय पहल का प्रमाण है।
बताया गया कि वित्त वर्ष 2024-25 में हरियाणा ने 23,253.92 करोड़ रुपये एसजीएसटी संग्रह कर उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है, जो गत वर्ष के 20,334.23 करोड़ की तुलना में 14.35% की वृद्धि को दर्शाता है।

Advertisement

इन अधिकारियों का किया गया सम्मान

कार्यक्रम में विभाग के उत्कृष्ट अधिकारियों में गुरुग्राम पूर्व से होशियार सिंह (एईटीओ), पश्चिम से अंकित सिंगला (ईटीओ), उत्तर से सतीश मेहता (ईटीओ) और दक्षिण से पंकज मित्तल (ईटीओ) को विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह में गुरुग्राम रेंज के विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें उप-आयुक्त आर.के. चौधरी, अनुपमा सिंह (पूर्व, सेल टैक्स), एन.आर. फुल्ले (दक्षिण), शोभिनी माला गुप्ता (उत्तर), श्रिया चाहर (पश्चिम), और सीजीएसटी गुरुग्राम की सहायक आयुक्त अपूर्वा प्रमुख रूप से शामिल रहीं। इसके अलावा हरियाणा स्टेट टैक्स बार एसोसिएशन, जिला टैक्स बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

Advertisement
Advertisement