एसकेएम की सहमति के बाद आपसी तालमेल के लिए पातड़ां में मीटिंग आज
संगरूर, 12 जनवरी (निस)
खनौरी और शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनरत पंजाब के किसानों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को (केंद्र के विरुद्ध) संयुक्त लड़ाई पर निर्णय लेने के लिए पातड़ां में प्रस्तावित बैठक की तारीख 15 जनवरी से घटाकर 13 जनवरी कर दी। एक दिन पहले एसकेएम (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने एसकेएम को पत्र लिखकर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के ‘बिगड़ते’ स्वास्थ्य के मद्देनजर यह बैठक 12 या 13 जनवरी को करने का आग्रह किया था। किसान नेताओं ने बताया कि यह स्वागत योग्य कदम है और दोनों मोर्चों का प्रतिनिधिमंडल कल पातड़ां में आयोजित हो रही मीटिंग में शामिल होगा।
संतों, धर्मगुरुओं को लिखी चिट्ठी
आज दोनों मोर्चों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा हस्ताक्षरित चिट्ठी संत-महापुरुषों एवं धर्मगुरुओं को लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब राजसत्ता सही मार्ग से भटक जाती है तो संत-महापुरुष एवं धर्मगुरु राजसत्ता को सही रास्ते पर लाने का कार्य करते रहे हैं। हमारा आप से निवेदन है कि आप वर्तमान राजसत्ता को किसानों से किये वादे पूरे करने को कहें ताकि किसानों को उनके हक मिल सकें और किसानों की आत्महत्या बंद हो सके।
डल्लेवाल की हालत बेहद चिंताजनक, हड्डियां सिकुड़ने लगीं
खनौरी किसान मोर्चे पर रविवार को 48वें दिन भी जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने कहा कि डल्लेवाल की हड्डियां (विशेषकर आंख के साइड) सिकुड़नी शुरू हो गयी हैं जो बेहद चिंताजनक है।
खनौरी मोर्चा पर एक और किसान की मौत
खनौरी बॉर्डर पर किसानी मोर्चा पर एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जग्गा सिंह, वासी गांव गोदारा, तहसील जैतो, जिला फरीदकोट (80) को खनौरी मोर्चा पर बीमार पड़ने के बाद राजिंदरा अस्पताल, पटियाला में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। उनके परिवार में 5 बेटे और एक बेटी हैं।