मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसएसपी मोहाली ने जीरकपुर थाना प्रभारी, मुंशी और नैब कोर्ट को किया निलंबित

04:56 AM Apr 24, 2025 IST

जीरकपुर, 23 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

एसएसपी मोहाली डॉ. दीपक पारीक ने जीरकपुर थाना प्रभारी जसकंवल सिंह सेखों, मुंशी और नैब कोर्ट को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी मोहाली डॉ. पारीक द्वारा 156/3 के तहत कोर्ट द्वारा मांगी गई रिपोर्ट पर कार्रवाई न करने पर यह कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि एसएसपी मोहाली पुलिस ने हाल ही में सिविल अस्पताल में हुई झड़प में लापरवाही के आरोप में डेराबस्सी पुलिस स्टेशन के प्रमुख इंस्पेक्टर मंदीप सिंह को निलंबित कर दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एनआरआई ने उसके साथ फ्लैट दिलाने के बहाने करीब 50 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए 156/3 के तहत डेराबस्सी अदालत में याचिका दायर की थी। अदालत ने मामले को जांच के लिए जीरकपुर पुलिस स्टेशन को भेज दिया। लेकिन जीरकपुर पुलिस ने तय समय में मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि अदालत ने इस मामले में बार-बार नोटिस जारी किए।
इस संबंध में शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले पर एसएसपी मोहाली ने जीरकपुर पुलिस स्टेशन प्रमुख जसकंवल सिंह सेखों, वर्तमान मुंशी और नैब कोर्ट को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर फेज 11 थाना प्रमुख गगनदीप सिंह को नया थाना प्रमुख नियुक्त किया गया।
इस बीच, सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में जीरकपुर पुलिस स्टेशन को डेराबस्सी कोर्ट से कोई कॉपी नहीं मिली, जिसका जिक्र पुलिस ने हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में भी किया है। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या अदालती आदेश की प्रति प्राप्त न होने के पीछे क्या किसी की और से लापरवाही थी।
डीएसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह गिल ने थाना प्रमुख व अन्य को निलंबित करने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है कि मामले में लापरवाही क्यों बरती गई।

Advertisement
Advertisement