मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसआई समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 3 एसपीओ बर्खास्त

06:00 AM Jul 14, 2025 IST

हांसी, 13 जुलाई (निस)

Advertisement

एसपी ने 7 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। ड्यूटी पर लापरवाही बरतने और गैरहाजिर रहने पर 3 एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया, जबकि 4 पुलिसवालों को एसपी ने लाइन हाजिर किया है। जानकारी के मुताबिक एसपी अमित यशवर्धन शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे राजथल और जींद रोड पर नाके का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने राजथल नाके पर ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल यशवंत, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और एसपीओ चमनलाल सोते मिले। जब उन्हें जगाया तो एसपीओ चमनलाल के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। इससे स्पष्ट था कि एसपीओ ने ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब का सेवन किया था। इसके बाद 5 बजे जब एसपी जींद रोड पर नाके की चेकिंग करने पहुंचे तो देखा सब इंस्पेक्टर सूरजभान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंद्र, एसपीओ रामनिवास व एसपीओ ईश्वर नाके से गैरहाजिर थे। ये लोग पास ही बने कमरे में सोते पाए गए, इनमें एसपीओ ईश्वर के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता और शराब पीने जैसे मामलों पर एसपी अमित यशवर्धन ने सब इंस्पेक्टर सूरजभान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंद्र, हेड कॉन्स्टेबल यशवंत और हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए। वहीं, एसपीओ रामनिवास, एसपीओ ईश्वर और एसपीओ चमनलाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

ड्यूटी पर लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई : यशवंत सिन्हा
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में सभी नाकों, पीसीआर और राइडर यूनिट्स की नियमित चेकिंग करें। कोई भी कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही, शराब सेवन या गैरहाजिर मिले तो तुरंत विभागीय कार्रवाई की जाए। एसपी ने कहा कि ड्यूटी के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News