मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एशियाई कुश्ती में गोल्ड जीतने पर अंजलि गहलावत का सम्मान

05:59 AM Jul 14, 2025 IST
झज्जर के गांव खानपुर खुर्द के कृष्ण अखाड़े में रविवार को स्वर्ण पदक विजेता अंजलि का स्वागत करते जजपा नेता राकेश जाखड़। -हप्र

झज्जर, 13 जुलाई (हप्र)
किर्गिस्तान की राजधानी विस्केक में आयोजत एशियाई कुश्ती नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड़ जीतने वाली झज्जर के गांव खानपुर खुर्द की अंजलि गहलावत का यहां उनके पैतृक गांव में भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने जहां अंजलि के उत्कृष्ट खेल की सराहना करते हुए उसे बधाई दी, वहीं उनके कोच कृष्ण की भी सराहना की। ग्रामीणों के स्वागत के बाद अंजलि गहलावत को उस अखाड़े में स्वागत के लिए ले जाया गया जहां पर अंजलि अपने खेल का अभ्यास करती थी और कोच से कुश्ती के गुर सीखती थी। यहां नोटों की मालाओं से अंजलि का स्वागत किया गया और उनका मुंह मीठा करा कर उन्हें बधाई दी गई।
इस मौके पर जजपा नेता और पूर्व जिला पार्शद राकेश जाखड़ ने मुख्य रूप से शिरकत की। उन्होंने अंजलि के खेल की सराहना की और कहा कि अंजलि ने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर इलाके का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब अंजलि क्षेत्र की अन्य खिलाड़ियोंं की तरह ओलम्पिक आैर कॉमनवैल्थ गेम में भारत का झंडा बुलन्द कर स्वर्ण पदक देश की झोली में डालेगी। उन्होंने कहा कि मनु भाकर के साथ-साथ क्षेत्र के अमन सहरावत और अन्य खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ओलम्पिक में पदक लाकर देश का नाम रोशन किया था।
उन्होंने कहा कि मिट्टी की सोंधी-साोंधी खुशबु में अपनी मेहनत का पसीना बहाते हुए क्षेत्र के युवा खेल में आगे निकल रहे हैं और देश के लिए मेडल लाने के लिए उत्साहित है। इस मौके पर अंजलि गहलावत ने कहा कि उनका अगला निशाना एशियाड़, कॉमन वैल्थ और अोलम्पिक में खेल कर अपने देश के लिए मेडल लाना है जिसके लिए वह पसीना बहा रही हैं।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने कोचल कृष्ण को भी दिया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा से ही वह आगे बढ़ रही है और देश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित है। इस मौके पर कोच कृष्ण ने अंजलि की खेल प्रतिभा की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में अंजलि देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किर्गिस्तान की राजधानी विस्केक में एशियाड गेम आयोजित किए गए थे। उसी में अंजलि ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस मौके पर सज्जन मंडोला, रामपाल साहब, जयभगवान ठेकेदार, दिलबाग साहब, सूरज, संदेश, रामकिशन सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement