मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एशियाई एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 6 एथलीट हरियाणा के

05:09 AM May 20, 2025 IST

हिसार, 19 मई (हप्र)
26वीं एशियाई एथलैटिक्स चैम्पियनशिप 2025 साउथ कोरिया के गुमी शहर में 27 से 31 मई को प्रस्तावित है। इस चैम्पियनशिप में देश के लगभग 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें हरियाणा के 6 खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन एथलीट में पूजा हाई जंप (फतेहाबाद), सीमा डिस्कस थ्रो (भिवानी), अमित खत्री वॉक रेस (रोहतक), कृष्ण कुमार 800 मीटर दौड़ (भिवानी), पूजा 800 मीटर रेस (फतेहाबाद) और मोहित कुमार 4 गुणा 400 मीटर रिले (सोनीपत) इस टीम का हिस्सा रहेंगे। इसके अलावा पानीपत के एथलैटिक्स हरियाणा के राजकुमार मिटान भारतीय टीम के मैनेजर नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर एथलैटिक्स हरियाणा के प्रधान दिलबाग सिंह तथा सचिव प्रदीप मालिक ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
भारतीय टीम 23 तारीख की सुबह को साउथ कोरिया के लिए रवाना हो रही है एथलैटिक्स हरियाणा के सभी पदाधिकारियों ने टीम के खिलाड़ियों तथा मैनेजर को शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

Advertisement