मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्ट्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष का स्वागत

04:55 AM Dec 13, 2024 IST
गुुरुवार को रेवाड़ी पहुंचे एशियन बॉडी बिल्डिंग एंव फिसीक स्पोर्ट्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष व उनकी बेटी स्वागत करते हुए अमित स्वामी। -हप्र

रेवाड़ी, 12 दिसंबर (हप्र)एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्ट्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष व पूर्व आईपीएस बिजय लाल कायस्थ गुरुवार को रेवाड़ी के बॉडी बिल्डर व एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्ट्स फेडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी के निमंत्रण पर रेवाड़ी में उनके निवास पर पहुंचे। कायस्थ ने बॉडी बिल्डिंग खेल के विकास, उत्थान व प्रचार प्रसार के लिए अमित स्वामी के प्रयासों को अतुलनीय व प्रशंसनीय बताया। उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग एंव फिसीक स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के लिए अपार संभावना खुली हैं। उन्होंने युवाओं से इस खेल को दिनचर्या बनाने की अपील की। अमित स्वामी ने कायस्थ को पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अमित स्वामी की पत्नी मनु स्वामी ने कायस्थ के साथ आई पुत्री अनुषा का भी अभिनन्दन किया। गौरतलब है कि 1992 में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा नेपाल के 5 पुलिस अधिकारियों का भारतीय पुलिस सेवा के लिए चयन किया गया था। जिसमें बिजय लाल कायस्थ भी शामिल थे।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement