मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल की हंसिका दहिया ने जीता मेडल

11:12 AM Sep 14, 2024 IST
खरखौदा के प्रताप स्कूल में मेडल जीतकर पहुंची मुक्केबाज हंसिका दहिया का स्वागत करते स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी।-हप्र

खरखौदा (सोनीपत), 13 सितंबर (हप्र)
प्रताप पब्लिक स्कूल की मुक्केबाज हंसिका दहिया ने दुबई के अबू धाबी में आयोजित एशिय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 60 किग्रा. भारवर्ग में ब्रांज मेडल जीतकर नाम रोशन कर दिया। स्कूल पहुंचने पर हंसिका दहिया का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया हंसिका दहिया एक उम्दा खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक मेधावी छात्रा भी है। हंसिका दहिया ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा 90 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। हंसिका दहिया इससे पहले 4 बार नेशनल लेवल व 6 बार स्टेट लेवल पर पदक प्राप्त कर चुकी है।
स्वागत अवसर पर स्कूल के संस्थापक सतप्रकाश नंबरदार ने 5 किलोग्राम शुद्ध देशी घी देकर हंसिका दहिया का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप विद्यालय के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश, खेल निदेशक ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डा.ॅ सुबोध दहिया, हंसिका के पिता सुरेंद्र, उपप्राचार्य नरेश कुमार ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर हंसिका दहिया मेडल जीतने की बधाई दी।

Advertisement

Advertisement