एलन मस्क के पिता, बहन ने किए रामलला के दर्शन
05:00 AM Jun 05, 2025 IST
Advertisement
अयोध्या, 4 जून (एजेंसी)
Advertisement
दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बुधवार अपराह्न अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया और इस अनुभव को ‘अद्भुत’ और अपने अब तक के ‘सबसे बेहतरीन कामों’ में से एक बताया। एरोल ने पास के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। एरोल ने कहा, ‘यह अद्भुत है, बिल्कुल अद्भुत (अयोध्या यात्रा)। यह मेरे द्वारा अब तक किए गए सबसे अच्छे कामों में से एक है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसे देखने आया और मंदिर के पूरा होने का इंतजार नहीं कर सकता, यह बड़ा मंदिर है, यह दुनिया के किसी अजूबे जैसा होगा।’ एरोल अपनी बेटी एलेक्जेंड्रा मस्क के साथ अपराह्ल करीब ढाई बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंचे और शाम चार बजे के बाद वापस रवाना हो गये। राम मंदिर के दर्शन के दौरान उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था।
फोटो : प्रेट्र
Advertisement
Advertisement