एयर इंडिया की उड़ान 'सुरक्षा अलर्ट' के बाद फुकेट लौटी
04:02 AM Jun 14, 2025 IST
Advertisement
मुंबई, 13 जून (एजेंसी)
Advertisement
दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का एक विमान शुक्रवार को सुरक्षा अलर्ट के बाद फुकेट लौट गया। विमानन कंपनी के अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया है। अधिकारी ने बताया, उड़ान के कुछ ही देर बाद सुरक्षा अलर्ट मिला, जिसके बाद पायलट ने विमान को फुकेट की ओर ही मोड़ लिया।
फ्लाइटराडार24 के अनुसार विमान संख्या एआई 379 ने फुकेट से 9.30 बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरी थी और इसे 12.40 बजे (स्थानीय समय) दिल्ली उतरना था। वेबसाइट के अनुसार विमान 11.46 बजे फुकेट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस उतर गया।
Advertisement
Advertisement