For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एयरो इंडिया : बेंगलुरू में दिखी दुनिया की हवाई ताकत

05:00 AM Feb 11, 2025 IST
एयरो इंडिया   बेंगलुरू में दिखी दुनिया की हवाई ताकत
बेंगलुरू में सोमवार को त्रिशूल फॉर्मेशन में उड़ान भरते भारतीय वायुसेना के विमान। फ्लाई-पास्ट देखते सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी और एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ।-प्रेट्र
Advertisement

बेंगलुरू (एजेंसी) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बेंगलुरू स्थित येलहांका वायुसेना अड्डे में ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया। पांच दिवसीय इस भव्य आयोजन में 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शक इसमें शामिल हो रहे हैं। शुरुआती तीन दिन सिर्फ उद्यमियों के लिए होंगे, जबकि 13 से 14 फरवरी को आम लोग भी यहां आ सकेंगे। आयोजन का दिलचस्प पहलू यह है कि अमेरिकी लड़ाकू विमान लॉकहीड मार्टिन एफ-35 और रूस का सुखोई-एसयू-57 एकसाथ एयरो इंडिया शो में हिस्सा ले रहे हैं। एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘इतिहास में पहली बार एयरो इंडिया 2025 में दुनिया के दो सबसे उन्नत पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान- रूसी एसयू-57 और अमेरिकी एफ-35 हिस्सा लेंगे।’ आयोजन के पहले दिन भारतीय वायुसेना के विमानों ने हवा में हैरतअंगेज कलाबाजियों का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीम का नेतृत्व करते हुए एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने तेजस विमान के साथ इस कार्यक्रम की पहली उड़ान भरी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement