मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई 24 को

04:56 AM Dec 13, 2024 IST

शिमला, 12 दिसंबर(हप्र)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई 24 दिसंबर के लिए टल गई है। इसमें हाईकोर्ट ने ताजा स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश जारी किए है। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने सुनवाई के दौरान पाया था कि इस मामले में वन भूमि का तबादला करने से जुड़ी स्वीकृति केंद्र सरकार के पास लंबित है। हवाई अड्डे के विस्तार का मामला भी प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग कमेटी के पास लंबित है। इसके अलावा तकनीकी आर्थिक व्यवहार्यता रिपोर्ट यानी टीईएफआर जो पर्यावरण संबंधी सेवाओं के लिए एक पूर्व-आवश्यक कार्य है, अभी तक प्राप्त नहीं हुई है और केवल उक्त रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही भारत सरकार वन मंजूरी के लिए अनुमति देने के लिए आगे बढ़ सकती है।

कोर्ट ने पाया कि बाधा सीमा सतह सर्वेक्षण, जो किसी भी हवाई अड्डे के निर्माण/विकास के लिए एक पूर्वापेक्षित शर्त है, सक्षम प्राधिकारी के समक्ष विचाराधीन है। हाईकोर्ट ने इन खामियों को दूर करने से जुड़ी स्टेट्स रिपोर्ट तलब की है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता द्वारा दिए आश्वासन को वापिस लेने की इजाजत नहीं दी थी।

Advertisement

 

Advertisement