For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एयरपोर्ट टनल पर अब प्रतिदिन 12 घंटे हाेगा ट्रायल

04:00 AM Jun 14, 2025 IST
एयरपोर्ट टनल पर अब प्रतिदिन 12 घंटे हाेगा ट्रायल
Advertisement

गुरुग्राम, 13 जून (हप्र)
गुरुग्राम-दिल्ली के बीच द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एयरपोर्ट टनल पर अब 12 घंटे तक लगातार ट्रायल होगा। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक अब यहां वाहनों का ट्रायल होगा। गुरुग्राम पुलिस, दिल्ली पुलिस और एनएचएआई ने वाहन चालकों द्वारा ट्रायल का समय बढ़ाने के आग्रह को स्वीकार करते हुए यह निर्णय लिया है। इससे यातायात जाम से काफी राहत मिलेगी। यह टनल ट्रायल एक महीने तक किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद 3.5 किलोमीटर लंबी टनल यशोभूमि से एयरपोर्ट तक एक महीने बाद शुरू कर दी जाएगी। इससे गुरुग्राम से एयरपोर्ट जाने के लिए समय की काफी बचत होगी। वाहनों का जाम न के बराबर होगी। सभी सुविधाओं से सुसज्जित यह टनल बनाई गई है। इस टनल में पेंटिंग के माध्यम से ऐतिहासिक विरासत देखी जा सकती है। जगमगाती लाइटिंग से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को अपने देश में विदेशी धरती की फिलिंग मिलेगी। इस टनल के माध्यम से दिल्ली के रंगपुरी, धौलाकुआं, राव तुलाराम मार्ग, द्वारका से गुरुग्राम व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 से वाहनों का दबाव कम होगा। बताया जा रहा है कि अब से पहले तीन घंटे के ट्रायल के दौरान जो कमियां मिलीं, उनको दूर कर दिया गया है। इस टनल का सबसे अधिक लाभ जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को होगा। जो भी वाहन दिल्ली के बाहरी क्षेत्र से निकलकर एयरपोर्ट की तरफ जाएंगे, उन्हें काफी लाभ होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement