मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एम्स में ओपीडी शुरू करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपा

02:54 AM Jun 10, 2025 IST
रेवाड़ी में एम्स में ओपीडी शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने जाते हुए संघर्ष समिति के सदस्य। -हप्र
रेवाड़ी, 9 जून (हप्र) एम्स बनाओ संघर्ष समिति मनेठी के अध्यक्ष कैलाश चन्द के नेतृत्व में समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त व नगराधीश से मिला और ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रवक्ता कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि रेवाड़ी के गांव माजरा में बन रहे एम्स में ओपीडी व एमबीबीएस की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू की जाए तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से माजरा एम्स तक ओवरब्रिज का काम शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि माजरा एम्स की घोषणा के बाद जितने भी एम्स बने हैं, सभी में ओपीडी व एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो चुकी है। इसके बावजूद माजरा एम्स में क्यों विलंब हो रहा है। इन मांगों को लेकर हमारे प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर 15 जून को रेवाड़ी आ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलवाने व ज्ञापन सौंपने की गुहार लगाई गई है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर गौर नहीं हुआ तो पुन: आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश सैन, मनोज यादव, मास्टर लक्ष्मण सिंह, बीडी यादव, देशराज, जितेन्द्र शर्मा, कृष्ण यादव आदि शामिल थे।

Advertisement

Advertisement