मनीमाजरा 17 जून (हप्र) मनीमाजरा में मंगलवार को एमसी के कर्मचारियों ने ठंडे पानी की छबील लगाई।यूनियन के प्रधान सुरमुख सिंह ने बताया कि एमसी के सभी कर्मचारियों ने मिलकर मीठे पानी की छबील व छोलों का लंगर लगाया। जेई स्वर्णजीत, सुखराज सिंह, वालिया का सिरोपा डालकर स्वागत किया गया। इस मौके पर दविंदर बिल्ला, अश्विनी, सर्वजीत, नसीब सिंह, हुक्म चन्द, राजवीर चन्द, अमरजीत आदि शामिल हुए।