एमसीडी महापौर चुनाव : उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने में लगी भाजपा
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 14 विधायकों, जिनमें से 11 भाजपा के हैं, को एमसीडी में मनोनीत किए जाने के बाद भाजपा के महापौर पद पर जीतने की संभावना और बढ़ गई है। पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी। सांसद और मनोनीत विधायक इस महीने के अंत में संभावित महापौर और उपमहापौर चुनाव में मतदान करेंगे।
पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में आप ने महापौर पद पर मात्र तीन वोट से जीत हासिल की थी। दिल्ली के महापौर का कार्यकाल एक वर्ष का होता है और नए चुनाव अप्रैल में होते हैं। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली भाजपा महापौर का पद हासिल करके दिल्ली में 'ट्रिपल इंजन सरकार' की उम्मीद कर रही है। पार्टी पहले से ही केंद्र में सत्ता में है।
दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'हमें महापौर पद पर जीत का भरोसा है, जिसके लिए पार्टी के एक पार्षद के नाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।'
आप नेताओं ने भी कहा कि पार्टी महापौर चुनाव के लिए अपनी रणनीति बना रही है और एक उपयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी।