एमवीएन विश्वविद्यालय में विदाई समारोह आयोजित
06:00 AM May 11, 2025 IST
Advertisement
होडल (निस) : एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स औरंगाबाद में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह गोपाल शर्मा सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कोरस ओपनिंग सॉन्ग से हुई, जिसके बाद डॉ. रूबी, डॉ. सरस्वती, प्रो. आराधना, प्रो. अंजू और प्रो. अंजलि ने छात्रों का स्वागत किया। कुलपति प्रो. अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉ. एनपी सिंह एवं कुलसचिव डॉ. योगेन्द्र सिंह का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसमें जूनियर छात्रों ने गायन, नृत्य, नाटक और विभिन्न खेलों की प्रस्तुति दी। मिस्टर एंड मिस फेयरवेल के खिताब कपिल और जेसिका को प्रदान किए गए। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समापन डॉ. विक्रम मनचंदा, कुमर पाल एवं राहुल मोंगिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ किया गया।
Advertisement
Advertisement