मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘एमरजेंसी’: कंगना ने गडकरी के लिए की विशेष स्क्रीनिंग

05:00 AM Jan 13, 2025 IST
नागपुर में ‘सांसद क्रीड़ा महोत्सव’ के उद्घाटन पर गडकरी के साथ कंगना।-प्रेट्र

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (एजेंसी)
अभिनेत्री और भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए अपनी आगामी फिल्म ‘एमरजेंसी’ की विशेष ‘स्क्रीनिंग’ आयोजित की। गडकरी ने नागपुर में फिल्म देखी जिसमें रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। रनौत द्वारा निर्देशित, निर्मित और लिखित ‘एमरजेंसी’ में अनुपम खेर भी हैं। विवादों में घिरी यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।

Advertisement

गडकरी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लोगों से फिल्म देखने का आग्रह किया। रनौत ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘अपना कीमती समय देने लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।' 'एमरजेंसी' में जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभा रहे खेर ने कहा कि फिल्म की पहली विशेष स्क्रीनिंग को मिली प्रतिक्रिया 'उत्साहजनक' है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने युवा अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर और सतीश कौशिक ने जगजीवन राम की भूमिका निभाई है। 

Advertisement
Advertisement