रेवाड़ी, 1 जुलाई (हप्र)अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में एमबीबीएस में टॉप करने पर जिला रेवाड़ी के खंड खोल के गांव प्राणपुरा उर्फ गोपालपुरा की बेटी डाॅ. पर्ल यादव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। डाॅ. पर्ल की इस उपलब्धि पर परिजनों व ग्रामीणों में खुशी है। गोल्ड मेडलिस्ट डाॅ. पर्ल यादव के ताऊ डाॅ. राजेंद्र सिंह पूर्व शिक्षक, सरपंच सूबेसिंह, पूर्व सरपंच बाबूलाल, नंबरदार अशोक कुमार, सुभाष पंच, रामदत्त शर्मा, चंद्रपाल और गांव के गणमान्य लोगों ने बधाई दी। भाई संदीप राव ने बताया कि बहन पर्ल की बचपन से ही पिछड़े क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में रुचि रही है।