एमडीएन ग्लोबल स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर साइंस क्विज आयोजित
कैथल, 1 मार्च (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर इंटर-हाउस साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार, चेयरपर्सन निधि कंसल, मैनेजर गौरव गर्ग एवं प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता को चार प्रमुख सदनों में विभाजित किया गया। स्वामी दयानंद हाउस की टीम एस्ट्रोथिंकर, स्वामी श्रद्धानंद हाउस की टीम बिग बैंगर्स, रानी लक्ष्मी बाई हाउस की टीम फोटॉन फैंटम्स और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हाउस की टीम एटॉमिक ब्लास्टर्स ने अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व किया। छात्रों से भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, गणित एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद स्वामी दयानंद हाउस और स्वामी श्रद्धानंद हाउस ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रानी लक्ष्मी बाई हाउस द्वितीय और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हाउस तृतीय स्थान पर रहा। विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 1000 नगद, स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान के विजेताओं को 750 नगद, रजत पदक एवं प्रमाण पत्र और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 500 नगद, कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि विज्ञान न केवल हमारे जीवन को सरल बनाता है, बल्कि यह समाज में बदलाव लाने और मानवता की प्रगति का सबसे सशक्त माध्यम भी है। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।