मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान

04:42 AM May 16, 2025 IST
कैथल के एमडीएन ग्लोबल स्कूल में बच्चों का सम्मानित करती प्रबंधक समिति। -हप्र
कैथल, 15 मई (हप्र)

Advertisement

एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर निदेशक डॉ. विनोद कुमार, चेयरपर्सन निधि कांसल, प्रबंधक गौरव गर्ग तथा प्राचार्य डॉ. संत कौशिक मौजूद रहे। इस वर्ष कुल 234 विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा दी जिनमें से 99.1 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए। कुल 146 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा दसवीं की छात्रा शगुन ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वत्सल गोयल ने दूसरा तथा तजिंदर पाल ने तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊंचाइयों पर पहुंचाया। टॉप 3 विद्यार्थियों को सम्मान की पगड़ी, विशिष्ट ट्रॉफी, फूलों की माला और ब्रांडेड साइकिल भेंट की गई। अन्य सभी मेधावी छात्रों को ट्रॉफी और मालाओं से अलंकृत कर उनके परिश्रम को सराहा गया।

Advertisement
Advertisement