एमडीएन ग्लोबल स्कूल के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
कैथल, 9 अप्रैल (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर ‘एक्सप्रेशन 2025-ए स्टेज फॉर ऑल’ नाम से प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के निर्देशक डॉ. विनोद कुमार, प्रबंधक गौरव गर्ग, चेयरपर्सन निधि कंसल एवं प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत ने मंच को भक्तिमय बना दिया और अतिथियों का स्वागत किया। यह कार्यक्रम नये शैक्षणिक सत्र का पहला सांस्कृतिक मंच था जो विद्यार्थियों की ऊर्जा, रचनात्मकता एवं बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने हेतु आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वाद्य वादन, अभिनय, कविता पाठ, भाषण, एकल एवं युगल गायन, एकल एवं सामूहिक नृत्य, वाद-विवाद, घोषणाएं तथा नाटक जैसी विविध प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में छात्रों ने संस्कृति, देशभक्ति, पर्यावरण, नारी सशक्तीकरण, तकनीकी विकास जैसे विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
विद्यालय के निर्देशक डॉ. विनोद कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक गौरव गर्ग एवं प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने कहा कि विद्यालय भविष्य में और अधिक नवाचारपूर्ण एवं सृजनात्मक गतिविधियां आयोजित करेगा।